ब्लड शुगर लेवल्स कंट्रोल में रखने के लिए सुपर मसाले

1. मेथी

मेथी के दाने कार्बोहाइड्रेट्स के एब्जोर्प्शन और पाचन को धीमा करते हैं जिससे बल्ड शुगर लेवल्स नियमित रखने में फायदा मिलता है |

2. दालचीनी

एंटीवायरल, ऐंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर दालचीनी डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छी है

3. अदरक

अदरक की यह चाय ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है |

4. हल्दी  

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर हल्दी भी डायबिटीज की डाइट में फायदेमंद होती है |

खाली पेट भीगे मुनक्का खाने के कमाल के फायदे !