कंटोला की सब्जी खाने के जाने स्वास्थ्य लाभ।
1. बीपी
कंटोला में मौजूद मोमोरेडीसिन तत्व एंटीऑक्सीडेंट, एंटीडायबिटीज और एंटीस्टे्रस की तरह काम करता है। इसका सेवन करने से बीपी कंट्रोल हो जाता है।
2. पाचन क्रिया
यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
3. कैंसर
कंटोला में मौजूद ल्युटेन जैसे केरोटोनोइडस विभिन्न नेत्र रोग, हृदय रोग और यहां तक कि कैंसर की रोकथाम में सहायक है।
4. सर्दी-खांसी
कंटोल में एंटी-एलर्जन और एनाल्जेसिक सर्दी खांसी से राहत प्रदान करने और इस रोकन में काफी सहायक है।
5. वेट लॉस
यदि 100 ग्राम कंटोला की सब्जी का सेवन करते हैं तो 17 कैलोरी प्राप्त होती है। जिससे वजन घटाने वाले लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प है।
नारियल की मलाई का उपयोग करने के तरीके
Thanks For Reading.
UP NEXT
Learn more