रात में खाना खाने के बाद न करें ये गलतियां

अधिकांश लोगों की आदत है कि रात में खाने के तुरंत पर बेड पर लेटने चले जाते हैं.यह सबसे बड़ी गलती है. 

इससे खाना पचाने के लिए जरूर एंजाइम निकल नहीं पाते और कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

1. खाने के बाद न देखें स्क्रीन

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि आजकल ज्यादातर लोग रात में खाना खाने के दौरान या बाद में मोबाइल-टीवी देखा करते हैं. यह तरीका कतई सही नहीं है. 

2. खाने के तुरंत बाद न करें आराम

इससे खाना पचाने के लिए जरूर एंजाइम निकल नहीं पाते और कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

3. स्मोकिंग-अल्कोहल से दूरी

यह तरीका भी बहुत ज्यादा गलत है. इससे पेट में तुरंत एसिड रिफलेक्स, हार्ट बर्न, इनडाइजेशन की प्रॉब्लम हो सकती है.

कच्ची मूली खाने के फायदे और नुकसान जाने क्या है वो।